मुंबईः कांदिवली के पोइसर इलाके में एक दर्दनाक सड़क हुआ जिसमें महिला की मौत हो गई। हादसा CCTV में कैद हो गया। पोइसर इलाके में एक लर्नर ड्राइवर ने कार के सामने से गुजर रहे लोगों को देख ब्रेक लगाने की जगह एक्सीलेटर दबा दिया। जिस से कार नियंत्रण से बाहर हो गई और पास से गुजर रही एक महिला सहित 3 लोगों को टक्कर मार दी। सभी घायलों को पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर महिला की मौत हो गई। पुलिस ने कार चला रहे शख्स और कार मालिक को गिरफ्तार कर लिया है।
Car driver crushed three people including a woman, one died, CCTV surfaced#Car #driver #crushed #three #people #BiggBoss #SonakshiSinha #including #woman #one #died #CCTV #surfaced #encounterindia #encounternews pic.twitter.com/brH4yWXLre
— Encounter News (@Encounter_India) June 23, 2024
इससे पहले भी महाराष्ट्र से ऐसे कई वीडियो सामने आ चुके हैं, जब ड्राइवर की गलती से दूसरे लोगों को जान गंवानी पड़ी है। महाराष्ट्र के पुणे में हुआ कार हादसा काफी चर्चा में रहा था। इस मामले में नाबालिग ड्राइवर के अलावा उसके पिता और दादा को भी गिरफ्तार किया गया था।
