ऊना/सुशील पंडित: पुलिस थाना गगरेट के अंतर्गत आते गांव जोडवाला वडोह में कार सवार व्यक्ति को 20.26 ग्राम चिट्टे सहित काबू किया है और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते रोज दिन के समय एएसआई त्रिलोचन सिंह अधिकारी एसआईयू ऊना पर आधारित पुलिस टीम ने यातायात चैकिंग डयूटी के दौरान थपलां-पांवड़ा रोड जोड़वाला बड़ोह में गुप्त सूचना के आधार पर होशियारपुर की तरफ से आर रही ईओन कार संख्या( एचपी-74 ए-1343) को जांच के लिए रोका।तो कार की चैकिंग के दौरान 20.26 ग्राम हैरोईन/चिट्टा हैरोईन बरामद हुआ। पुलिस ने तुरंत प्रभाव से कार सवार व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपित व्यक्ति की पहचान चालक संदीप बक्शी पुत्र सुभाष चंद निवासी नन्दपुर, तहसील अम्ब, जिला ऊना के रूप में हुई है। वहीं पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध मादक द्रव्य अधिनियम के तहत पुलिस थाना गगरेट में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।