मोगा: कस्बा बाघापुराना में सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब एक नशे में धुत युवक अपनी आई-20 कार लेकर पुलिस नाका तोड़ भाग गया। बाघापुराना पुलिस ने गांव गिल के पास नाकाबंदी के दौरान कार चालक मौके से भाग गया। इस दौरान कार चालक ने कई जगहों सहित पास में खड़ी एक्टिवा को भी टक्कर मार दी, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
मिली जानकारी अनुसार चालक पूरी तरह नशे की हालत में था और उसने पुलिस के साथ धक्का-मुक्की करते हुए सरकारी कार्य में बाधा भी डाला। पुलिस ने आरोपित को पकड़ने की कोशिश की तो वह कार को गलियों से लेकर भाग गया और भागते समय उसने कई जगह खड़ी एक्टिवा को भी टक्कर मारी। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने कार पर ईंट-पत्थर और लाठियां बरसाईं, जिससे कार के शीशे टूट गए। हालांकि गनीमत रही कि किसी की जान को कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ और पुलिस ने युवक को कार समेत काबू कर लिया। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है।