ऊना/ सुशील पंडित: पुलिस थाना अम्व के मुलाजिमों ने 12 पेटी अवैध शराब ले जा रहे कार चालक को पकड़ा है और मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एएसआई अतुल कुमार अधिकारी पुलिस थाना अम्ब पर आधारित पुलिस टीम ने गांव कन्डेर अम्व टिल्ला रोड पर यातायात चैकिंग के लिए नाकाबंदी कर रखी थी और वाहनों की जांच पड़ताल की जा रही थी। तो चैकिंग के दौरान अम्व की तरफ से आ रही कार संख्या (एचपी 36 वी7778) इओन को जांच के लिए रोका तो चैकिंग के दौरान कार के अन्दर 9 पेटी रायल स्टैग, एक पेटी इंपीरियल ब्लू,
6 पेटी मार्का वीआरवी संतरा प्रत्येक 750 ML, 2 पेटी किंगफिशर बियर प्रत्येक 650 ML बरामद की । वहीं पुलिस ने इस संबंध में कार चालक अमित सिंह पुत्र राय सिंह गांव हार, डाकघर नैहरन पुखर तहसील देहरा, जिला कांगडा के विरुद्ध धारा 39 (1)a एचपी एक्साइज एक्ट के तहत पुलिस थाना अम्ब में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।