वैंकूवरः कनाडा के वैंकूवर में लप्पू-लप्पू फिलिपिनो फेस्टिवल में दर्दनाक हादसा हो गया जिसमें एक वाहन भीड़ में घुस गया और उसने लापरवाही से कई लोगों को कुचल दिया। ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है। हमला शनिवार को रात 8 बजे के बाद ई. 41वें एवेन्यू और फ्रेजर स्ट्रीट के पास हुआ है।
वैंकूवर पुलिस विभाग के अनुसार, लप्पू लप्पू फैस्टिवल में सभी लोग काफी मजे कर रहे थे कि रात 8 बजे के बाद ई. 41 एवेन्यू और फ्रेजर स्ट्रीट के पास एक ड्राइवर ने अपनी एसयूवी भीड़ में घुसा दी और लोगों को कुचला हुआ ले गया। इस घटना में कई लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने ड्राइवर को पकड़ लिया है। इस बीच, घटनास्थल के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जिसमें पीड़ितों के परिजन अपने परिवार को बचाने के लिए उन्हें अस्पताल में दाखिल करवा रहे हैं। वहीं पुलिस ने आरोपी की गाड़ी भी कब्जे में ले ली है। घटना के कारणों का अभी खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस की पूछताछ जारी है।