नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में एक बड़ा हादसा होने की खबर सामने आई है। जहां कार पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दो लोगों की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतकों की पहचान धीरज कुशवाहा (31) शनिवार को मनीष (26)के तौर पर हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार घटना रविवार तड़के कोखराज थाना क्षेत्र में हुई है। कोखराज थाना प्रभारी सीबी मौर्य ने बताया कि धीरज कुशवाहा (31) शनिवार को मनीष (26) और संजय (25) के साथ अपनी कार से वाराणसी गए थे। वाराणसी से घर लौटते समय कोखराज थाने के पास कार का नियंत्रण खो गया और रविवार तड़के सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई, जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि घायलों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने धीरज और मनीष को मृत घोषित कर दिया। जबकि संजय का इलाज चल रहा है। वहीं दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे।