ऊना/ सुशील पंडित: स्कूटी से टकराई तेज रफ्तार कार की टक्कर से स्कूटी सवार घायल हो गए शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में आयुष शर्मा निवासी गांव सिद्धचलेहड़ डा0 सुन्काली त0 अम्ब ने अपनी शिकायत में दर्ज करवाया कि करीब 2.15 बजे दोपहर भरवाईं की तरफ से एक कार तेज रफ़तार से आई व आगे चल रही स्कूटी को गलत दिशा में जाकर टक्कर मार दी I जिससे मोटरसाइकिल चालक व पीछे बैठी महिला को काफी चोटें आई है I शिकायत के आधार पर सुरेश कुमार निवासी प्रेमनगर मोहल्ला गलुआ त0 व जिला ऊना के विरुद्ध धारा 281, 125a भा0न0स0 के तहत थाना अम्ब में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।