ऊना /सुशील पंडित: जिला मुख्यालय स्थित चौक पर देर रात हुए सड़क हादसे में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें क्षेत्रीय अस्पताल ऊना पहुंचाया गया।घायलों में से दो की हालत नाजुक होने के चलते उन्हें पीजीआई चंडीगढ़ रैफर किया गया है।
यह हादसा कचहरी चौक पर कैंटर के डीजल टैंक से अम्ब की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार संख्या (एचपी 72-3901) टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और तेज धमाका हुआ। जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने कार सवार घायलों को बाहर निकाला।
घायलों की पहचान गांव धुसाड़ा निवासी अशरफ मोहम्मद, उनकी पत्नी बसा बीबी, नेक मोहम्मद, उनकी पत्नी चांगी बीबी और जनैव मोहम्मद के रूप में हुई है। इनमें अशरफ और बसा बीबी की हालत गंभीर होने पर उन्हें पीजीआई चंडीगढ़ रैफर किया गया।
वहीं कैंटर चालक संजय निवासी देहरा ने बताया कि बीती रात करीब दो बजे वह मैहतपुर की ओर से कचहरी चौक पर पहुंचा, तभी अम्ब से आ रही कार तेज रफ्तार में आकर उसके कैंटर के डीजल टैंक से टकरा गई। हादसे के बाद सड़क पर जाम लग गया, जिसे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सुचारू करवाया। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है।