अमृतसर: तरनतारन रोड पर संगराना साहिब के पास एक भयानक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। इस घटना मे 4 लोगों की मौत हो गई। जानकरी के अनुसार यह हादसा कार और ऑटो-रिक्शा की आमने-सामने टक्कर के कारण हुआ। ऑटो में सवार नौजवानों में से चार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य घायल गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं।
मौके पर पहुंची पुलिस अधिकारी हर्षदीप कौर ने बताया कि ऑटो में कुल नौ लोग सवार थे, जिनमें से चार की मृत्यु हो गई। हादसा इतना भयानक था कि कई घायल अभी भी बेहोशी की स्थिति में हैं। मृतकों में एक परिवार ही के पति-पत्नी भी शामिल हैं। पुलिस मृतकों की पहचान और जानकारी के लिए प्रयास कर रही है। इस घटना ने स्थानीय लोगों में शोक की लहर दौड़ा दी है। पुलिस द्वारा वाहन की पहचान और हादसे के कारण की जांच जारी है।