ऊना/सुशील पंडित: वनखण्ड अधिकारी भरवाईं रेंज ने अवैध रूप से लोड खैर की लकड़ी सहित एक कैंटर गाड़ी पकड़ी है और दो लोगों पर पुलिस में मामला दर्ज करवाया गया है।
पुलिस को दी शिकायत में सुनील कुमार वनखण्ड अधिकारी लौहारा भरवाईं रेंज वन मण्डल ऊना ने अपनी शिकायत में बताया कि बीती रात वन रक्षक प्रभारी चौआर वीट राहुल ने इसे दूरभाष पर सुचित किया गया कि टीका लोहारा (अरणवाहल रोड़) पर कैंटर गाड़ी संख्या (एचपी 72 डी 1548) में लकड़ी लोड हो रही है तो यह अपनी टीम को लेकर मौके पर पहुंचा व मौके पर पाया की गाड़ी में 18 खैर मौछे व एक मुंड्डी सुखी जिनकी अनुमानित कीमत 35000/- रु. है, लोड किए हुए पाये गए । मौके पर बन विभाग की टीम द्वारा उपरोक्त गाड़ी को खैर की लकड़ी सहित (मौछों) कब्जे में लिया गया है ।
वहीं वन अधिकारी की शिकायत पर पुलिस ने रजत पुत्र राजेश कुमार निवासी चलाली त0 परागपुर जि0 कांगड़ा व, अनिल कुमार पुत्र हरवंत राय निवासी जिज्जर त0 अम्ब जि0 ऊना के विरुद्ध बन अधिनियम व बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत पुलिस थाना अम्व में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है