कांगड़ाः हिमाचल प्रदेश की खूबसूरत मगर खतरनाक घाटियों में बड़ा हादसा हो गया। कांगड़ा जिले के मशहूर बीड़ बिलिंग पैराग्लाइडिंग साइट पर कनाडा की 27 वर्षीय सोलो पायलट मेगन एलिजाबेथ रॉबर्ट की क्रैश लैंडिंग के बाद दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना ने बीड़ बिलिंग की सुरक्षा व्यवस्था पर फिर सवाल खड़े कर दिए हैं, जहां दुनिया भर से एडवेंचर लवर्स उड़ान भरने आते हैं। इन दिनों दुनिया भर के सोलो पायलट बीड़ बिलिंग घाटी में डेरा डाले हुए हैं और रोमांचक उड़ानें भर रहे हैं। दुखद है कि पिछले एक सप्ताह के भीतर यह दूसरी ऐसी दुर्घटना है।
पैराग्लाइडिंग के दौरान क्रै*श लैंडिंग में कनाडा की महिला की मौ/त#ParaglidingAccident #CanadaNews #TragicIncident #CrashLanding #AdventureGoneWrong #BreakingNews #AneetPadda #FatalAccident #MahuratWithPLCapital pic.twitter.com/T6FBtVlVcn
— Encounter India (@Encounter_India) October 21, 2025
जानकारी के अनुसार, कनाडा की मेगन एलिजाबेथ रॉबर्ट की क्रैश लैंडिंग शनिवार सुबह धौलाधार की दुर्गम पहाड़ियों पर हुई। बीड़ पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन (बीपीए) को सूचना मिलते ही तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया। बीपीए ने तुरंत एक पैदल रेस्क्यू टीम घटना स्थल के लिए रवाना की। हेलीकॉप्टर के माध्यम से भी पायलट को ढूंढने के प्रयास किए गए, लेकिन खराब मौसम और दुर्गमता के कारण चार छोटी उड़ानों के बाद भी सफलता नहीं मिली। माउंटेन ग्राउंड रेस्क्यू टीम जब घटनास्थल पर पहुंची, तो महिला पायलट की मौत की जानकारी मिली।
पायलट मेगन का शव धौलाधार की लगभग 13,000 फीट की ऊंचाई पर पाया गया है। शव को निकालने का कार्य बेहद चुनौतीपूर्ण है। सोमवार सुबह, रेस्क्यू टीम के सदस्यों को हेलीकॉप्टर के माध्यम से लगभग 12,000 फीट की ऊंचाई पर उतारा गया। अब यह टीम 13,000 फीट की ऊंचाई से महिला के शव को लेकर लगभग 3,000 फीट नीचे की ओर आएगी, जो कि एक कठिन पहाड़ी ट्रैक है। इसके बाद, इस निचले बिंदु से हेलीकॉप्टर के माध्यम से शव को निकाला जाएगा। पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन और स्थानीय प्रशासन इस दुखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है और सुरक्षित उड़ान भरने के लिए सभी सोलो पायलटों से विशेष सावधानी बरतने की अपील की है।