नई दिल्ली: कनाडा और अमेरिका के बीच व्यापारिक तनाव एक बार फिर बढ़ गया है। कनाडा के पीएम मार्क कार्नी ने शनिवार को यह मान लिया है कि एक विवावदित राजनीतिक विज्ञापन के कारण उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से माफी मांगी है। ट्रंप ने इससे पहले कनाडा के साथ ट्रेड संबंधित सारे बातचीत खत्म करने का फैसला किया था और साथ ही कनाडा पर 10% टैरिफ बढ़ाने की भी धमकी दी थी। दोनों देशों के बीच सालों से काफी ट्रेड चल रहा है। ट्रंप के इस फैसले से दोनों देशों के बीच अर्थव्यवस्था को झटका लग सकता है। इसी बीच अब कनाडा के पीएम ने माफी मांग कर बात को खत्म कर दिया है।
विज्ञापन देखकर भड़के ट्रंप
यह विज्ञापन ओंटारियों प्रांत के कंजवेर्टिव नेता डग फोर्ड ने शेयर किया था। विज्ञापन में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन का एक पुराना बयान भी दिखाया है। इसमें कहा गया था कि टैरिफ व्यापार युद्ध और आर्थिक तबाही का कारण बनते हैं। जब विज्ञापन का प्रसारण हुआ तो इसको देखकर ट्रंप गुस्सा हो गए। इसके साथ की ही कनाडाई सामानों पर टैरिफ बढ़ाने के साथ-साथ दोनों देशों के बीच चल रही व्यापार संबंधी बातचीत को भी रोकने का ऐलान कर दिया।
माफी के बारे में ट्रंप ने किया खुलासा
ट्रंप ने खुद भी यह खुलासा किया है कि कनाडा के पीएम मार्क कार्नी ने उनसे माफी मांगी है। विज्ञापन में रीगन का एक बयान गलत तरह से पेश किया जिससे ऐसा लगा जैसे कि वो टैरिफ के खिलाफ थे वहीं ट्रंप का यह कहना है कि रीगन टैरिफ के समर्थक थे।
ट्रंप ने मीडिया के साथ बात करते हुए बताया कि – ‘मार्क कार्नी बहुत अच्छे हैं उन्होंने माफी मांगी क्योंकि वह एक फर्जी विज्ञापन था उसमें रीगन के असली शब्दों को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया था। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं होना चाहिए था और मैं उनकी माफी की सरहाना करता हूं’।
व्यापार नीति पर डाला गलत असर
ट्रंप और कार्नी की एशिया पैसिफिक इकोनॉमिक कोऑपरेशन समिट के दौरान बुधवार मुलाकात हुई थी। बता दें कि यह विज्ञापन टोरंटो ब्लू जेज और लॉस एंजेलिस डॉजर्स के बीच वर्ल्ड सीरीज मैच के दौरान दिखाया गया था। अमेरिका के राष्ट्पति ने इसको भ्रामक बताया था। उन्होंने कहा था कि यह व्हाइट हाउस की व्यापार नीति पर गलत असर डालने की कोशिश की जा रही है।