ऊना/सुशील पंडित: भारतीय स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया मेन ब्रांच ऊना द्वारा हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम द्वारा चंदपुर में चलाए जा रहे ब्यूटी और वेलनेस स्किल सेंटर में बुधवार को शिवर का आयोजन किया गया। जिसमें एस बी आई द्वारा ज़ीरो बेलेंस के खाते खोले गए और बीमे की जानकरी दी गईं। बैंक की तरफ से ग्राहक शाम लाल उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए एसबीआई की लाभान्वित योजनाओं के बारे में बिधिवत रूप से बताया उन्होंने कहा की ग्राहक एसबीआई से जुड़ अपने बिभिन्न प्रकार की योजनाओं का लाभ ले सकते हैं। उन्होंने युवाओं से अपील की कि ज्यादा से ज्यादा बैंक के साथ जुड़ बीमा योजना, लोन व अन्य प्रकार सुविधाओं का फायदा लें।
इस अवसर पर फील्ड अफ़सर अविनाश शर्मा,सेंटर मैनेज़र पवन ठाकुर, डोमेन ट्रेन्नर लवलीना वेद, डोमेन ट्रेन्नर रूठ, मोवीलाइज़र रितक व नवज्योति यूथ वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष नवीन कुमार सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।