चंडीगढ़ः ‘मेरा भोला है भंडारी, करता नंदी की सवारी’ भजन से सुर्खियों में आए सिंगर हंसराज रघुवंशी से 15 लाख रुपए फिरौती मांगने वाले आरोपी की कॉल रिकार्डिंग सामने आई है जिसमें आरोपी खुद को लॉरेंस और गोल्डी बराड़ गैंग से जुड़ा बता रहा है। 15 लाख न देने पर वह परिवार समेत जान से मारने की धमकी भी दे रहा है। सिंगर के पर्सनल सिक्योरिटी गार्ड विजय कटारिया को भी वह मारने की बात कर रहा है।
मामले में मध्य प्रदेश के एक व्यक्ति के खिलाफ मोहाली में शिकायत दर्ज कराई है। आरोपी सिंगर की शादी में भी शामिल हुआ था। परिवार से नजदीकी बढ़ाने के बाद लोगों को सिंगर का छोटा भाई बताकर ठगी करने लगा। वह हंसराज के मध्य प्रदेश में होने वाले अधिकतर प्रोग्राम में भी शामिल हुआ। लोगों को कॉल कर महंगे गिफ्ट की डिमांड करने लगा। ओडिशा से एक महिला को बहकावे में लाकर अपने साथ ले गया।
सिंगर हंसराज रघुवंशी के पर्सनल सिक्योरिटी गार्ड विजय ने मोहाली के जीरकपुर थाने में 22 अक्टूबर को शिकायत दी। ये शिकायत मध्य प्रदेश के उज्जैन के रहने वाले राहुल कुमार नागड़े के खिलाफ दी गई। पुलिस ने मामले में FIR दर्ज की है। वह 3 नंबरों से फोन करता था। आरोपी ने दावा किया कि वह 2016 से लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ गिरोह से जुड़ा है और बार-बार धमकियां देता नजर आ रहा है।