लुधियाना: कैफे के मालिक को सब्जी मंडी में सब्जी खरीदने के लिए जाना महंगा पड़ गया। रेस्टोरेंट के मालिक पंकज सिंगहानिया ने बताया कि वे अपनी बेटी के कैफे के लिए सब्जी खरीदने मंडी में गए थे। इस दौरान उन्होंने दुकान के बाहर अपनी कार पार्क कर दी।
लौटते समय कोल्ड स्टोरेज के सुरक्षा गार्ड ने कार पार्किंग को लेकर उनसे विवाद शुरु कर दिया। पंकज सिंगहानिया ने गार्ड को रोकने की कोशिश की। गार्ड ने उनकी कार की हवा निकालने की कोशिश की। इसी दौरान सुरक्षा गार्ड ने पंकज पर हमला कर दिया।
उनकी बाजू तोड़ दी। पंकज को गंभीर चोटें आई जिसके बाद उन्हें लुधियाना के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। थाना जोधेवाला बस्ती की पुलिस ने मामले की गंभीरता के देखते हुए सुरक्षा गार्ड के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।पुलिस ने पंकज सिंगहानिया का बयान भी दर्ज कर लिया है और मामले की आगे की जांच की जा रही है।
