इन मुद्दों पर देंगे अपना स्पष्टीकरण
अमृतसरः पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री तरुणप्रीत सिंह सोंध श्री अकाल तख्त साहिब के समक्ष पेश होने के लिए अमृतसर पहुंचे हैं। वे नंगे पांव सतनाम वाहेगुरु का जाप करते हुए हेरिटेज स्ट्रीट से चलते हुए श्री अकाल तख्त साहिब पहुंचे। भाई जैता जी की यादगार में लगाई तस्वीरों को लेकर 5 सिंह साहिबानों द्वारा स्पष्टीकरण देने के लिए उन्हें श्री अकाल तख्त साहिब के सचिवालय में तलब किया गया है। तरुणप्रीत सिंह सोंद ने कहा कि श्री अकाल तख्त साहिब का आदेश उन्हें सिर-माथे स्वीकार है। उन्होंने कहा कि श्री अकाल तख्त साहिब के सामने उनका सिर झुकता है और रहेगा।
बता दें, श्री अकाल तख्त साहिब की ओर से सोंध, दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के पदाधिकारियों और चीफ खालसा दीवान के अध्यक्ष को तलब किया गया था। यह फैसला बीते दिनों पांच सिंह साहिबानों की बैठक में लिया गया, जिसकी अध्यक्षता श्री अकाल तख्त साहिब के कार्यकारी जत्थेदार सिंह साहिब ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज ने की। कैबिनेट मंत्री तरुणप्रीत सिंह सोंध से श्री आनंदपुर साहिब में भाई जीवन सिंह (भाई जैता जी) की यादगार में लगाई गई तस्वीरों को लेकर स्पष्टीकरण मांगा गया था। इन तस्वीरों पर सिख सिद्धांतों, मर्यादा और भावनाओं के खिलाफ पेशकश का आरोप लगाया गया था जिसके चलते अब वे नंगे पांव श्री अकाल तख्त साहिब पेश हुए हैं।
इसी के साथ चीफ खालसा दीवान के प्रेसिडेंट और विधायक इंदरवीर सिंह निजर भी अपनी सफाई देने के लिए श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार के पास पहुंचे। जत्थेदार श्री अकाल तख्त साहिब ने चीफ खालसा दीवान के अमृतधारी और गैर-अमृतधारी सदस्यों के बारे में सफाई मांगी थी जिसको लेकर वह भी अपना स्पष्टीकरण देंगे।
