पठानकोटः कैबिनेट मंत्री लाल चंद कटारूचक भोआ विधानसभा क्षेत्र के बमियाल पहुंचे और गांव के लोगों से घर-घर जाकर मुलाकात की। इसी के साथ उन्होंने भारत-पाक सीमा पर बसे कुछ अन्य गांवों का भी दौरा किया और लोगों से बातचीत की।
बातचीत दौरान कैबिनेट मंत्री लाल चंद कटारूचक ने कहा कि मौजूदा हालात पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के ध्यान में हैं और उनके निर्देशों पर ही सभी मंत्री जनता के बीच जाकर लोगों का हाल जान रहे हैं। देश में जो माहौल बना हुआ है, यह बहुत ही दुखद है। उन्होंने कहा कि पहलगाम में हुए हमले का बदला लेनी जरूरी था। उस हमले को लेकर देश की जनता के दिलों में जो गुस्सा है, उसे तभी शांत किया जा सकता है जब हमले में शामिल दोषियों को पकड़कर उन्हें कड़ी सजा दी जाए।
उन्होंने कहा कि वह आज स्वयं सीमा पर स्थित कुछ गांवों में घर-घर जाकर लोगों से बातचीत कर रहे हैं और लोगों से अपील कर रहे हैं कि किसी भी तरह से डरने की जरूरत नहीं है, पंजाब सरकार आपके साथ है और पंजाब सरकार की ओर से सभी तरह के प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने कहा कि हमारी भारतीय सेना, हमारे योद्धा, देश की सुरक्षा में निरंतर योगदान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि सीमा पर बसे गांव के लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार हमेशा जनता के साथ है।