पठानकोटः पंजाब में लगातार हो रही बारिश के कारण राज्य के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। भारी बारिश के कारण उत्पन्न हुई बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए सरकार द्वारा राहत एवं बचाव कार्य तेज कर दिए गए हैं। इसी कड़ी में कैबिनेट मंत्री लाल चंद कटारूचक ने खुद मौके पर पहुंचकर राहत कार्यों की निगरानी की और प्रभावित लोगों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं।
मंत्री कटारूचक ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रबंधन दलों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। वहीं मंत्री खुद बाढ़ के पानी में उतरे और मौके का मुआयना किया। उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि राहत सामग्री, जैसे कि भोजन, पीने का पानी, दवाइयां और अस्थायी आश्रय, समय पर लोगों तक पहुंचाए जाएं। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि कोई भी प्रभावित परिवार मदद से वंचित न रहे।
कटारुचक ने कहा, “सरकार जनता के साथ खड़ी है। हर संभव मदद प्रदान की जाएगी। हमने राहत शिविर स्थापित कर दिए हैं और मेडिकल टीमें तैनात कर दी गई हैं। प्राथमिकता यह है कि किसी की जान न जाए और लोग सुरक्षित रहें।” इस दौरान मंत्री बुजुर्गों से सड़क पर बैठकर बातचीत करते हुए भी नजर आए। वहीं लोगों को भी मंत्री द्वारा हालचाल पूछना अच्छा लगा और उन्होंने उनकी प्रशंसा की।