ऊना/ सुशील पंडित : युवा नेता अरुण कौशल द्वारा हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से सांसद अनुराग ठाकुर के समक्ष हिमाचल की रेल माँगो को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। जिस में दौलतपुर चौक से दिल्ली के बीच चलने वाली हिमाचल एक्सप्रेस रेलगाड़ी का मथुरा तक विस्तार और दौलतपुर चौक से साबरमती के बीच चलने वाली दैनिक एक्सप्रेस रेलगाड़ी को सप्ताह के दो दिन वाया जयपुर- रिंग्स- रेवाड़ी मार्ग पर चलाने की माँग प्रमुखता से रखीं गई हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल से भारी संख्या में लोग श्री खाटु श्याम और वृंदावन की तीर्थ यात्रा करते हैं।
इन माँगो का पुरा होने से श्रद्धालु सीधे रिंग्स और मथुरा पहुँच जाएँगे साथ में समय और धन भी कम लगेगा। वही रेलवे की आय में भी वृद्धि होंगी। इस के साथ उन्होंने ऊना हिमाचल स्टेशन से इंदौर के बीच चलने वाली एक्सप्रेस रेलगाड़ी का मेरठ छावनी स्टेशन पर ठहराव किए जाने की माँग रखी गई। उन्होंने बताया कि इस रेलगाड़ी का मेरठ छावनी पर ठहराव ना होने से हमारी सेना के जवानों और उनके परिवार के सदस्यों को काफ़ी परेशानी होती है। इस पर सांसद अनुराग ठाकुर जी ने आश्वासन दिया कि वे जल्द केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी जी से मिलकर ये माँगे रखेंगे और जल्द ये माँगे पुरी होंगी।