ऊना/ सुशील पंडित : उपमडल बंगाणा क्षेत्र के श्री राधाकृष्ण गौसदन डुमखर चिल्ली में चल रही भागवत कथा के दौरान रविवार को कथा बाचक आचार्य शिव कुमार शास्त्री जी ने अपने प्रबचनों द्वारा बताया कि भागवत कथा सुनने से मनुष्य के सैंकड़ों कष्ट दूर हो जाते हैं। इसलिए जहां पर भी भागवत कथा सहित अन्य धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा हो बहां पर हमें जरूर जाना चाहिए। भागवत कथा सुनने से एक तो घर में सुख शांति समृद्धि रहती है दुसरा आपका ध्यान ओर बिचार भी अच्छे लोगों से जुड़ जाते हैं। बुरी संगत में बैठकर हम लोग दुसरों की बुराई की बाते ही सुनते हैं। इससे हमारा मन ध्यान ओर बुद्धि भी बैसे ही हो जाती है। इसलिए जहां पर भी भागवत कथा चल रही हो बहां पर जरूर जाना चाहिए और अच्छे बिचार व अच्छे संस्कार साथ लेकर अपने घर जाना चाहिए।
रविवार को भागवत कथा के दौरान कथा बाचक आचार्य शिव कुमार शास्त्री जी ने भगवान श्री कृष्ण जी के जीवनकाल में आए उतार चढ़ाव पर अपने विचार रखे, भगवान श्री कृष्ण जी के माता पिता को किस प्रकार से यातनाएं दी।उनका जन्म किन परिस्थितियों में हुआ। उसके बाबजूद भी उन्होंने अपना जीवन यापन भक्ति में ही लीन कर दिया। आखिर में दुष्टों को उनके किए की सज़ा भुगतनी पड़ी। इसलिए अच्छे कर्म करते रहो भगवान अच्छे कर्मों का फल जरूर देते हैं।
इस मौके पर भागवत कथा संचालक पूर्व प्रधान चंद्र कुमार शर्मा, पूर्व प्रधान रमेश चंद शर्मा, पूर्व प्रधान अनिता शर्मा, टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष ठाकुर दिलवाग सिंह, आर्यन शर्मा,मेहर चंद,मेहर चंद ढिल्लो, तरसेम लाल, सुभाष,अरूणा देवी,निलम कुमारी, कुसुम लता,हेम लता, सहित अन्य गांव वासियों ने भी भागवत कथा सुनने का आनंद लिया।