ऊना/सुशील पंडित: जिला ऊना में एक व्यक्ति को ठेके से बीयर ख़रीदनी महंगी पड़ गई क्योंकि जिलाधीश के आदेशानुसार शराब के ठेके 10 बजे तक बंद करने के निर्देश दिए गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार समय करीब 11.30 बजे रात स्थानीय पुलिस ने हैप्पी निवासी गांव लाल सिंगी को डीसी चौक ऊना के पास एक बीयर कैन को लेजाते हुए रोका तो उसने अपने ब्यान में दर्ज करवाया कि इसने समय करीब 11.30 बजे इसने डीसी चौंक ऊना से अम्ब रोड़ पर ठेका शराब अंग्रेजी से एक बीयर का कैन मांगा तो ठेका शराब अंग्रेजी के सेल्समैन अच्छर कुमार निवासी झलेड़ा ने इसे एक बीयर कैन दिया और इससे 150 रु लिए।
वहीं पुलिस ने अच्छर कुमार द्वारा माननीय जिलाधीश ऊना द्वारा शराब के ठेकों को निर्धारित समय अवधि पर बंद करने के आदेशों की अवहेलना करने पर उसके खिलाफ वीएनएस की विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत पुलिस थाना सदर ऊना में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।