Gold Price Today: खरीदना है गोल्ड तो रुको जरा… करवा चौथ से पहले इतने रूपये हुआ महंगा

Gold Price Today: खरीदना है गोल्ड तो रुको जरा… करवा चौथ से पहले इतने रूपये हुआ महंगा Gold Price Today: खरीदना है गोल्ड तो रुको जरा… करवा चौथ से पहले इतने रूपये हुआ महंगा

मुंबई। सोने का भाव पहली बार 77,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गया है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के आंकड़ों के अनुसार, आज (शुक्रवार, 18 अक्टूबर) सोना 522 रुपए महंगा होकर 77,332 रुपए के स्तर पर जा पहुंचा।

चांदी में 335 रुपये की तेजीः
वहीं, चांदी 335 रुपए की तेजी के साथ 91935 रुपए प्रति किलो पर बिक रही है। इससे एक दिन पहले चांदी 91,600 रुपए पर थी। चांदी का ऑलटाइम हाई 94,280 रुपए प्रति किलो है जो उसने 29 मई 2024 को बनाया है।

फेस्टिव सीजन ने बढ़ाई सोने की मांग
बढ़ती जियोपॉलिटिकल टेंशन के अलावा, फेस्टिव सीजन ने सोने की डिमांड बढ़ाई है. दिवाली और धनतेरस जैसे त्योहारों को सोना खरीदने के लिए शुभ माना जाता है। फेस्टिव सीजन के बाद वेडिंग सीजन आने वाला है, इसलिए भी सोने में तेजी है।

Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *