नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में फुटपाथ पर सो रहे लोगों को मंगलवार को एक बस ने कुचल दिया। इस घटना में 3 लोग घायल हो गए जिनमें से एक की हालत गंभीर है।दरअसल, दिल्ली के सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन के पास एक बस अनियंत्रित हो गई। बस का बैलेंस बिगड़ा तो वह फुटपाथ पर चढ़ गई जहां पर लोग सो रहे थे।
बस ने तीन लोगों को हिट किया जिसमें एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। मौके पर जब पुलिस पहुंची और जांच की तो पता चला कि बस के ब्रेक फेल हो गए थे। इसी वजह से बस फुटपाथ पर चढ़ गई जिसमें महिला घायल हो गई थी। पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है।
वहीं, मथुरा में यमुना एक्सप्रेस वे पर विदेशी टूरिस्टों की गाड़ी एक ट्रक में घुस गई जिसमें 6 पर्यटक घायल हो गए। इनमें से 2 विदेशी पर्यटकों की हालत गंभीर है। पर्यटक न्यूयॉर्क के बताए जा रहे हैं। दिल्ली से आगरा जाते समय ये हादसा हुआ है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। इस हादसे के बाद पीछे से आ रही दो गाड़ियां भी आपस में टकराई हैं।