नेशनल डेस्क। फिरोजाबाद में मंगलवार की शाम सिरसागंज थाना क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर यात्रियों से भरी एक प्राइवेट बस अचानक आग के गोले में बदल गई। चालक की सुझबुझ से बस में सवार 45 यात्रियों की जान बच गई, लेकिन सभी का सामान जलकर खाक हो गया। यह बस अजमेर शरीफ से यात्रा कराकर वापस नेपाल जा रही थी और यात्रियों में ज्यादातर नेपाल के निवासी थे।
आग कैसे लगी
मंगलवार को शाम करीब 3 बजे, प्राइवेट बस अजमेर शरीफ से नेपाल के लिए रवाना हुई। जैसे ही बस खम्बा संख्या 76 किलोमीटर के पास पहुंची, बस से धुआं उठने लगा। थोड़ी ही देर में आग ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया।आसमान में काले धुएं का गुबार फैल गया।
चालक की सूझबूझ से बची यात्रियों की जान
चालक चुन्नू मिश्रा, निवासी ग्राम गिरगाज, थाना बीरगंज, जिला परसा, नेपाल ने तुरंत बस को सड़क किनारे रोक दिया। उन्होंने तुरंत सभी यात्रियों को बस से बाहर निकाला।
सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल टीम मौके पर पहुंची
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और कठफोरी चौकी प्रभारी अशोक कुमार मौके पर पहुंचे। साथ ही फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया। आग इतनी तेज थी कि बस पूरी तरह जलने लगी। दमकल कर्मियों ने लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
एक्सप्रेसवे पर रहा यातायात प्रभावित
बस में लगी आग के कारण पुलिस ने एक्सप्रेसवे पर गुजर रहे वाहनों को रोक दिया ताकि कोई अन्य वाहन आग की चपेट में न आ जाए। आग बुझने के बाद ही यातायात सामान्य हुआ।
