जयपुर : राजस्थान में राजसमंद जिले के नाथद्वारा मंदिर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक धर्मशाला में एक व्यक्ति का जला हुआ शव मिला। पुलिस ने बताया कि सुबह कमरे से धुआं निकलते देख लोगों ने दरवाजा तोड़ा तो व्यक्ति पूरी तरह जला हुआ मिला।
उसने बताया कि कमरे में मिले एक आधार कार्ड से उसकी पहचान चित्तौड़गढ़ निवासी भगवत दास (75) के रूप में की गई है। फोटो से साधु जैसा प्रतीत होने वाले दास के शव का शनिवार को पोस्टमार्टम करवाया जायेगा।
उसने बताया कि दास उस धर्मशाला में एक दिसंबर को आकर रुके थे। थानाधिकारी सुनील शर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल के मुर्दाघर में रखा गया है। उनके परिजनों को सूचित कर दिया गया है। उनके यहां पहुंचने पर शनिवार को पोस्टमार्टम करवाया जायेगा।