मुंबईः महाराष्ट्र रायगड के रेवदंडा में अलीबाग बीच पर ऐसा ही अलग नजारा देखने को मिला। दरअसल, मुसीबत में फंसी 4 करोड़ की एक लग्जरी कार फरारी के बचाव में एक बैलगाड़ी मददगार साबित हुई। इसकी वीडियो भी सामने आई है, जोकि सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। वीडियो में इटैलियन लग्जरी स्पोर्ट्स कार फरारी रेवदंडा बीच में रेत में फंसी दिख रही है। इसे निकालने के लिए एक बैल गाड़ी का सहारा लिया जा रहा है।
4 करोड़ की लग्जरी Ferrari की मदद के लिए आई बैलगाड़ी, वीडियो वायरल
more info : https://t.co/KD9XKZ3aZG#LuxuryMeetsDesi #ViralVideo2025 #FerrariRescue #Jailer2 #BullockCartPower #DesiJugaad #GameChangerTrailer pic.twitter.com/8MdY0lKABL— Encounter India (@Encounter_India) January 1, 2025
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बैलगाड़ी एक फरारी कार को खींच कर बाहर ले जा रही है। स्थानीय लोगों ने कहा कि मुंबई के 2 पर्यटक सुबह की सैर के दौरान समुद्र तट पर फरारी लेकर आए थे। कार रेत में फंस गई और आसपास खड़े लोगों द्वारा उसे निकालने की कोशिशों के बावजूद वाहन वहां से नहीं निकल पाई।
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि समुद्र के किनारे रेत में एक लग्जरी फरारी कार फंसी हुई है। वहां मौजूद लोग उसे धक्का देकर निकालने की कोशिश कर रहे हैं। इसी दौरान 2 बैल फरारी को खींचते नजर आते हैं। बैलों की मदद से कार काफी मशक्कत के बाद धीरे-धीरे आगे बढ़ती है। अंत में बैलों की मेहनत से फेरारी को रेत से बाहर निकाल लिया जाता है।
वायरल वीडियों को देख लोग इस पर ढेरों कमेंट कर रहे हैं। ऐसे में कोई फरारी का मजाक उड़ा रहा है तो कोई फरारी को बीच पर लाने की बेवकूफी करने के बारे में कह रहा है। एक ने मजाक में लिखा- बैल में फरारी से ज्यादा अधिक हॉर्स पावर है। एक अन्य ने लिखा- कहानी से ये शिक्षा मिलती है कि कोई चीज छोटी या मामूली नहीं होती वह वहां काम आ सकती है जहां कोई नहीं आता।