मोगा: जिले के कस्बे निहाल सिंह वाला में दो गुटों के बीच चल रहे विवाद में गोलियां चलने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, पुराने विवाद के कारण एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की दुकान पर जाकर फायरिंग शुरु कर दी । गोली लगने से दुकान के मालिक और चार लोगों को गोली लगी है।
इस इलाके में ताब*ड़तोड़ चली गो*लियां, कई घा*यल#FiringIncident #MultipleInjured #LocalNews #BreakingUpdate pic.twitter.com/b1jujk2bEV
— Encounter India (@Encounter_India) November 15, 2025
इस घटना में घायल रमन कुमार को जख्मी हालात में निहाल सिंह वाला के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इसके साथ ही धर्मपाल, जसप्रीत सिंह, गुलशन को जख्मी हालत में इलाज के लिए मोगा के मेडिसिटी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। तीनों जख्मी हुए युवकों को इलाज चल रहा है।
सूत्रों की मानें तो दोनों गुटों में पुरानी रंजिश चल रही थी। जिसके कारण यह वारदात हुई है। चारों आपस में दोस्त हैं। अदालत में किसी मामले को लेकर चारों अदालत में पेश होकर वापिस आ रहे थे।
रमन कुमार मोबाइल की दुकान पर जाकर बैठा। इसके बाद गाड़ी में सवार हमलावरों ने आकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी और फरार हो गए। जिसमें रमन कुमार और उनके तीन साथियों को गोली लग गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच शुरु कर दी है। पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपियों की जानकारी हासिल की जा सके।