नई दिल्ली: बुलेट ट्रेन को लेकर पूरा देश लंबे समय से इंतजार कर रहा है। लोगों को इंतजार था कि ट्रेन कब तक तैयार होगी, कब चलेगी। ऐसे ही कई सवाल लोगों के दिमाग में आ रहे थे। अब लोगों का यह इंतजार खत्म होने वाला है। केंद्र सरकार के अनुसार, 2029 में इस प्रोजेक्ट के तैयार होने की उम्मीद है। ऐसे में इसके बाद ट्रैक पर बुलेट दौड़ने लगेगी।
केंद्र सरकार की मानें तो अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन परियोजना का गुजरात हिस्सा दिसंबर 2027 तक पूरा होगा। इस बात की जानकारी लोकसभा में रेल मंत्रालय ने एक लिखित जवाब में दी है। यह जानकारी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के उस बयान के बाद आई जिसमें उन्होंने कहा था कि यह 2028 तक शुरु हो जाएगा हालांकि जमीन अधिग्रहण और पर्यावरण मंजूरी में देरी के कारण प्रोजेक्ट लेट हुआ है।
रेल मंत्रालय ने बताया कि यह प्रोजेक्ट बहुत चैलेंजिंग है। सिविल कार्य, ट्रैक बिछाने सिग्नलिंग, बिजली और ट्रेन सेट की आपूर्ति जैसे काम पूरे होने के बाद ही अंतिम समय सीमा तय हो पाएगी। वहीं अब तक 78,839 रुपये खर्च हो चुके हैं। 28 टेंडर पैकेज में से दो अभी भी बाकी हैं।
आखिर क्या है बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट?
508 किलोमीटर लंबे इस बुलेट ट्रेन कॉरिडोर में 12 स्टेशन बनाए जा रहे हैं। इसकी शुरुआत 2017 में हुई थी। यह परियोजना जापान सरकार के तकनीकी और वित्तीय सहयोग से बन रही है। रेल मंत्रालय के मुताबिक, गुजरात के वापी-साबरमती खंड को दिसंबर 2027 तक पूरा करने का लक्ष्य है वही महाराष्ट्र से साबरमती तक का पूरा कॉरिडोर दिसंबर 2029 तक बन जाएगा। प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत 1.1 लाख करोड़ रुपये है। इस प्रोजेक्ट में जापान की अंतरराष्ट्रीय सहयोग एजेंसी (जेआईसीए) 81% हिस्सा दे रही है। वहीं बाकी 19% रेलवे (50%) और गुजरात महाराष्ट्र सरकारें (50)% मिलकर वहन कर रही हैं।
इस प्रोजेक्ट की खास बात
बुलेट ट्रेन मुंबई और अहमदाबाद के बीच की दूरी को सिर्फ 2-3 घंटे में पूरी कर लेगी। अभी इस दूरी को तय करने के लिए 7-8 घंटे लग जाते हैं। ऐसे में इससे व्यापार, पर्यटन और रोजगार के लिए भी नए अवसर खुलेंगे। रेल मंत्रालय और नेशनल हाई-स्पीड रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड इस प्रोजेक्ट को समय पर पूरा करने के लिए दिन रात काम कर रहे हैं।

