अलीगढ़ः मुस्लिम विश्वविद्यालय में देर शाम गोली चलने से अफरा-तफरी मच गई। स्कूटी और कार टकराने के विवाद में आरोपी ने छात्र की ओर हवाई फायर किया। जिसमें वह बाल-बाल बच गया। गोली चलने की सूचना पर यूनिवर्सिटी की प्रॉक्टोरियल टीम तत्काल मौके पर पहुंची। यूनिवर्सिटी की ओर से सिविल लाइंस पुलिस को भी सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की मौलाना आजाद लाइब्रेरी के सामने एलएलबी का छात्र वरुण स्कूटी से जा रहा था। तभी उसकी स्कूटी बाहरी व्यक्ति मयंक ठाकुर की स्कॉर्पियो कार से टकरा गई। जिसके बाद दोनों के बीच में विवाद हो गया था। आरोप है कि बाहरी व्यक्ति मयंक ने एलएलबी छात्र के ऊपर हवाई फायरिंग कर दी, जिसमें वह बाल-बाल बचा है। जिसके बाद आरोपी मौके से भाग निकला।
घटना के बाद एएमयू टीम ने सीसीटीवी खंगालने शुरू किए, जिसमें आरोपी कैंपस के अंदर से जाता हुआ नजर आ गया। छात्र ने भी आरोपी को पहचान लिया, जिसके बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ शुरू कर दी है।