अहमदाबादः गुजरात के अहमदाबाद में पुलिसकर्मियों के साथ झड़प के दौरान सर्विस पिस्तौल से गलती से गोली चल जाने के कारण एक कुख्यात अपराधी घायल हो गया। मामले की जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने दी। पुलिस उपायुक्त (अपराध) अजीत राजियन ने बताया कि आरोपी संग्रामसिंह सिकरवार को हुई घटना में अपराधी के पैर में चोट लगी है।
जिसे उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। उन्होंने बताया कि वस्त्राल इलाके के निवासी और मध्य प्रदेश के मूल निवासी सिकरवार के खिलाफ जबरन वसूली, हत्या, हत्या के प्रयास, अपहरण और भीड़ हिंसा के नौ आपराधिक मामले दर्ज हैं।
राजियान ने बताया कि घटना देर रात की है, जब अपराध शाखा की एक टीम विस्तृत जांच के लिए सिकरवार को हिरासत में लेने रामोल पुलिस थाने गई थी। उन्होंने कहा, ‘‘जब आरोपी को एक वाहन में अपराध शाखा कार्यालय लाया जा रहा था, तो उसने एक पुलिस निरीक्षक की पिस्तौल छीनने और टीम पर हमला करने की कोशिश की। इस झड़प के दौरान, पिस्तौल से गलती से गोली चल गई, जो सिकरवार के पैर में लग गई।’’