बिलासपुरः हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर के घुमारवीं शहर के गांधी चौक से तहसील मार्ग पर एक लावारिश सांड ने व्यक्ति को कई फीट ऊपर उठाकर नीचे पटका। इस दौरान सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
सांड ने व्यक्ति को 10 फीट ऊपर उठाकर नीचे पटका, गंभीर घायल https://t.co/P9cXfqjJB3#SSC_System_Sudharo #INDvsENG2025 #Dhadak2 pic.twitter.com/dbQiB5vKap
— Encounter India (@Encounter_India) August 3, 2025
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पीड़ित व्यक्ति सड़क के किनारे चल रहा था तभी 2 सांड दौड़ते हुए आए। उनमें एक सांड ने व्यक्ति को सींगों पर उठाकर हवा में उछाल दिया और जमीन पर पटक दिया। इस हमले में व्यक्ति करीब 10 फुट हवा में ऊपर उठ गया, उसके बाद सडक़ पर गिर गया। हमले के बाद व्यक्ति बेहोश हो गया और गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे स्थानीय लोगों द्वारा अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं दूसरी ओर लोगों ने इस घटना को लेकर रोष जताया और आवारा पशुओं पर प्रशासन द्वारा लगाम लगाने की मांग की। उन्होंने कहा कि इससे कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था, लेकिन बचाव हो गया।