ऊना /सुशील पंडितछ कोटला खुर्द गांव के खेतों में जानवरों से फसल बचाने के लिए लगाई गई करंट वाली तार की चपेट में आने से घुमंतू गुज्जरों की एक भैंस व जंगली नीलगाय की मौत हो गई।जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में सकीना पत्नी स्व0 वशीर निवासी सकसली तहसील माहिलपुर जिला होशियारपुर पंजाब ने अपनी शिकायत में दर्ज करवाया कि वह अपनी भैंसे कोटला खुर्द में खड्ड के नजदीक से लेकर जा रही थी तो वहां किसी ने अपने खेत में करंट वाली तार लगा रखी थी जिसमें फंस कर इसकी भैंस की मौत हो गई और इसकी बेटी को भी करंट लगा।
शिकायत के आधार पर पुलिस ने विनय कुमार निवासी कोटला खुर्द के विरुद्ध धारा 325,125a भा0न0स0 के तहत थाना सदर ऊना में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।