मधुबनीः जिले में सीले द्वारा अपने ही जीजा को चाकू मारकर मौत के घाट उतारने का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान साहरघाट थाना क्षेत्र के त्रिमुहान गांव निवासी नुधो यादव (36) के रूप में हुई है। पुलिस को मौके से मृतक की बाइक, घड़ी और मोबाइल बरामद हुआ है।
मृतक के परिजनों ने बताया कि नुधो जयपुर में काम करता था और हाल ही में गांव लौटा था। उसकी शादी सीतामढ़ी जिला के चोरौत थाना क्षेत्र के बलसा गांव में हुई थी। शनिवार शाम करीब 6 बजे वह घर पर भूसा भर रहा था। इसी दौरान अगरोपट्टी गांव निवासी उसका ममेरा साला बौआजी उसे बुलाकर उसके ससुराल ले गया। फिर वह देर रात तक घर नहीं लौटा और उसका मोबाइल स्विच ऑफ मिला। बताया कि बउआ यादव और उसके खुद के साले नवीन यादव उसे घर से बुलाकर ले गया और कुछ लोगों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि शनिवार शाम विशनपुर चौक पर नुधो का अपने साले और ममेरे साले के साथ विवाद हुआ था। इस दौरान मारपीट भी हुई थी। बाद में नुधो की हत्या कर दी गई। हत्या का पता चलने पर ग्रामीणों ने आरोपी साले को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए बेनीपट्टी थानाध्यक्ष शिवशरण साह और डीएसपी निशिकांत भारती मौके पर पहुंचे। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।