होशियारपुरः जालंधर रोड पर पिपलांवाला के पास सरकारी बस ने अस्पताल से दवा लेकर आ रहे भाई-बहनों और एक छोटे बच्चे को टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि इस हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, सरकारी अस्पताल से पुरहीरा वासी व्यक्ति अपनी बहन और एक छोटे बच्चे के साथ दवाइयां लेकर आ रहा था, तभी सरकारी बस ने उन्हें साइड मारी।
इस दौरान सड़क हादसे में व्यक्ति को गंभीर चोटें आईं। जबकि घटना में उसकी बहन को बस ने बुरी तरह रौंद दिया, जिसके कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई है। घटना की सूचना लोगों द्वारा पुलिस को दे दी गई। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।