पिथौरागढ़ः उत्तराखंड में कुदरत का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। भारी बारिश के साथ-साथ बादल फटने की घटनाएं सामने आ रही हैं। इस बीच प्रदेश के पिथौरागढ़ जिले में चीन सीमा पर बादल फटने की घटना सामने आई है। जिले के कालापानी के पास बादल फटा है। इसके चलते बीआरओ का पुल जमींदोज हो गया है। पुल टूटने से लिपुलेख बॉर्डर की आवाजाही बंद हो गई है।
पिथौरागढ़ जिले का ये हिस्सा अति दुर्गम है। यहां तक रोड बनाने में भी बीआरओ को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी थी। वैली ब्रिज बनाने में भी काफी मेहनत लगी है। बादल फटने से बीआरओर को काफी नुकसान हुआ है।
हालांकि राहत की बात ये है कि बॉर्डर के इस इलाके में आबादी को कोई नुकसान नहीं हुआ है। बीआरओ की टीम मौके पर पहुंच चुकी है। राजस्व विभाग की टीम धारचूला से कालापानी के लिए रवाना हो गई है। थोड़ी देर में राजस्व विभाग की टीम के भी मौके पर पहुंचने की उम्मीद है।
बता दें कि इन दिनों उत्तराखंड का मौसम बिगड़ा हुआ है। राजधानी देहरादून सहित कई पहाड़ी इलाकों में सुबह की शुरुआत बारिश के साथ हुई। इसके अलावा मौसम विभाग ने आज और कल यानी कि वीरवार के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। जबकि 21 जुलाई को प्रदेशभर में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। बुधवार यानी कि आज सुबह बारिश के चलते यमुनोत्री हाईवे झरझर गार्ड रानाचट्टी के पास मलबा आने से बंद हो गया है। वहीं गंगोत्री हाईवे मनेरी डैम के पास मलबा आने से बंद है।