Punjab News: पंसारी की दुकान में बेची जा रही थी पोटाश, हुआ जोरदार धमाका, देखें वीडियो

धमाके में नौजवान गंभीर रूप से जख्मी, कार्रवाई की मांग की

लुधियानाः गिल चौक इलाके में अचानक जोरदार धमाके हो गया। जिससे इलाके में सनसनी फैल गई और आसपास के लोगों में दहशत पाई जा रही है। यह धमाका एक पंसारी की दुकान में हुआ। जहां पर पोटाश बेची जा रही था। वहीं लोगों ने आरोप लगाते कहा कि दुकान में गैर-कानूनी तरीके से पोटाश बेची जा रही है। जिसके चलते वहां धमाका हुआ है। फिलहाल किसी भी तरह का कोई जान नुकसान नहीं हुआ है, बल्कि एक नौजवान गंभीर रूस से घायल हुआ है। जिसे पास के अस्तपाल में दाखिल करवाया गया है। जिसके बाद नौजवान ने पुलिस को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है। दूसरी तरफ डिवीजन नंबर-6 के एसएचओ के साथ बातचीत की तो उन्होंने कहा कि शार्ट सर्किट के साथ यह हादसा हुआ है। अगर कोई गैर-कानूनी तरीके से पोटाश बेचता पाया जाता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे।

Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *