चंडीगढ़ः पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर तनाव जारी है। जहां पुलिस ने दिल्ली की तरफ बढ़ने की कोशिश कर रहे किसानों पर शुक्रवार (16 फरवरी) को आंसू गैस के गोले दागे। जिसके बाद एक बार फिर से माहौल तनावपूर्ण हो गया। इन किसानों ने दिल्ली चलो का नारा दिया है और पिछले चार दिनों से शंभू बॉर्डर पर डटे हैं।
किसानों ने मंगलवार (13 फरवरी) को दिल्ली की ओर मार्च शुरू किया था, लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें दिल्ली और हरियाणा के बीच शंभू और खनौरी सीमाओं पर रोक दिया। किसान से सुलह को लेकर सरकार और संगठनों के बीच तीन राउंड की बैठक हो चुकी है, हालांकि कोई नतीजा नहीं निकल सका। किसान नेताओं और केन्द्रीय मंत्रियों के बीच तीसरे दौर की बातचीत वीरवार को चंडीगढ में हुई थी। अब दोनों पक्षों के बीच 18 फरवरी को बैठक होगी।