रोपड़ः रूपनगर में नहर किनारे वाली सड़क पर थार चालक ने ऑटो रिक्शा चालक को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि इस हादसे में ऑटो रिक्शा नहर में गिर गया। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। वहीं मौके पर पहुंचे पुलिस ने चालक को मौके पर ही राउंडअप कर लिया। इंस्पेक्टर अमन आनंद के नेतृत्व में एनडीआरएफ के 23 सदस्य बचाव अभियान चलाया गया। हादसे के बाद डिप्टी कमिश्नर डॉक्टर प्रीति यादव ने तुरंत नहर के पानी का बहाव कम करने के निर्देश दिये।
Add a comment