मुंबईः राजस्थान के जयपुर से दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि यह दोनों व्यक्ति एक ऐसे रैकेट का हिस्सा हैं जो नौकरी देने के नाम पर लोगों को ठगते थे। यह मामला तब सामने आया जब 23 वर्षीय एक बेरोजगार लड़की को पैसे कमाने के लिए काम और प्रोजेक्ट देने के नाम पर ठगा गया। पीड़िता से कहा गया कि वह छह पेज टाइप करने के काम के लिए प्रतिदिन लगभग 600 रुपये कमा सकती है।
जानकारी के अनुसार आरोपियों का टारगेट इंस्टाग्राम के माध्यम से संपर्क करके बेरोजगार व्यक्तियों को नौकरी देने का झांसा देना था. वे या तो उन्हें मैसेज करते या विज्ञापन देते थे। उन्हें नौकरी का वादा किया जाता और बाद में धोखा दिया जाता। यहां पीड़ित को प्रोजेक्ट फीस, फिर आवेदन शुल्क का भुगतान करने के लिए राजी किया जाता और बाद में बताया गया कि उसे 84,000 बोनस मिलेगा, लेकिन बोनस के बारे में बताए जाने से पहले, उसे जीएसटी के लिए कुछ हज़ार रुपये देने के लिए कहा जाता था।
दोनों आरोपियों के खिलाफ पर आईपीसी की धारा 419 (प्रतिरूपण) और 420 (धोखाधड़ी) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और उन्हें 29 जून तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।