बठिंडाः मानसा जनपद के कोटली कलां गांव में घरेलू कलेश के चलते तेजधार हथियार से पति ने पत्नी का कत्ल किया था। जांच में खुलासा हुआ है कि पत्नी पर शक के चलते कत्ल किया गया है। इस मामले में पुलिस ने नए कानून 103 (BNS) मृतका के पति, सास और देवर के खिलाफ केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। मानसा पुलिस के डीएसपी गुरप्रीत सिंह ने बताया के विगत दिवस गांव कोटली कलां में बिकर सिंह नामक व्यक्ति द्वारा अपनी पत्नी वीरपाल कौर का तेजधार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई थी। हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारोपी पति फरार हो गया था।
मृतक महिला के भाई अमरीक सिंह निवासी बखौरा खुर्द जिला संगरूर के बयानों के आधार पर पति बिकार सिंह, सास और देवर के खिलाफ नए कानून 103, 61(2) BNS के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि इन लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा छापेमारी भी की जा रही है। हत्यारोपी बेकार सिंह अपनी पत्नी के कैरेक्टर पर शक करता था, जिसके चलते उनके घर में क्लेश चल रहा था और इसके चलते ही उसने अपनी पत्नी का बेरहमी से कत्ल कर दिया है।