मोहालीः गर्मी का मौसम धीरे-धीरे कम हो रहा है और मानसून की बारिश ने दस्तक दे दी है। इसी के साथ, देश के कई राज्यों में स्कूलों को फिर से खोलने की तैयारी शुरू हो गई है। हालांकि मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में पंजाब में भारी बारिश की भविष्यवाणी की है। इन सबके बीच 1 जुलाई से बच्चों के स्कूल भी खुलने जा रहे हैं। हालात को देखते हुए अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल भेजने को लेकर चिंतित हैं।
ऐसे में छात्र और अभिभावक छुट्टियां बढ़ने की उम्मीद कर रहे हैं। लेकिन मौसम में नए बदलाव के साथ गर्मी की छुट्टियां बढ़ने की संभावना कम होती जा रही है। फिलहाल शिक्षा विभाग की ओर से कोई अपडेट नहीं दिया गया है, जबकि मौसम में बदलाव से लग रहा है कि 1 जुलाई को स्कूल दोबारा खुल सकते हैं।