होशियारपुरः पंजाब में देर रात हुई बारिश के चलते लोगों को गर्मी से राहत मिली है। लेकिन दूसरी ओर देर रात हुई बारिश ने नगर निगम की पोल खोल कर रख दी है। दरअसल, पहली बरसात से ही सड़कों पर पानी भर गया है। मानों ऐसा लग रहा है कि सड़कें नहीं नहर है। इसके कुछ अलग-अलग जगहों के वीडियो भी सामने आए है, जिसमें देखा जा सकता है कि भारी मात्रा में सड़कों पर पानी भर गया है। वहीं बरसात के चलते रिहायशी इलाकों में भी पानी भर गया है। हालात यह हो गए कि लोगों के घरों में पानी घुस गया। वहीं मानसून की पहली बरसात ने निगम प्रशासन के दावों की पोल खोलकर रख दी है।
Add a comment