नवांशहर: रोपड़ मुख्य मार्ग स्थित घई पेट्रोल पंप के पास स्विफ्ट कार और ऑल्टो कार भयानक टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि इस हादसे में ऑल्टो कार में सवार 2 व्यक्ति और 2 महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई हैं, जबकि एक लड़की की मौत हो गई है। मृतक की पहचान 17 वर्षीय दिव्या पुत्री सुरजीत कुमार के रुप में हुई है। जबकि घायलों की पहचान 50 वर्षीय रंजीत कुमार पुत्र प्रेम कुमार, 19 वर्षीय सौरव पुत्र रंजीत कुमार, 45 वर्षीय सुमन पत्नी रंजीत कुमार, 20 वर्षीय वंदना पुत्री रणजीत कुमार के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के मुताबिक ऑल्टो कार ब्यास से नालागढ़ हिमाचल प्रदेश जा रही थी। जब यह कार घई पेट्रोल पंप के सामने पहुंची तो एक स्विफ्ट कार जो सब्जी लेकर अचानक सड़क पर चढ़ी तो पीछे आ रही आल्टो कार उससे टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कारों के परखच्चे उड़ गए और ऑल्टो कार पलटियां खाते हुए दूर जा गिरी। जिसमें एक ही परिवार के 5 लोग सवार थे, जो ब्यास से अपने घर नालागढ़ जा रहे थे।
मौके पर सड़क सुरक्षा बल पहुंचा और राहगीरों की मदद से बड़ी मुश्किल से ऑल्टो कार में सवार लोगों को बाहर निकाला और एंबुलेंस से ब्लाचौर के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया। जबकि इलाज के दौरान दिव्या की मौत हो गई है, जिसका शव बलाचौर के सरकारी अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया गया है और रणजीत कुमार, सुमन, बंधना और सौरव को चंडीगढ़ 32 सेक्टर अस्पताल में भेज दिया गया है। स्विफ्ट कार में सवार लोगों को मामूली चोटें आईं और उन्हें प्राथमिक उपचार के साथ अस्पताल ले जाया गया है।