Punjab News: उपचुनाव को लेकर तेज हुई सियासी हलचल, दर्जनों वकील Congress में हुए शामिल

होशियारपुरः पंजाब में 13 नवंबर को चार सीटों पर होने वाले उपचुनावों को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई। वहीं उप चुनावों को लेकर जहां एक पार्टी के नेता दूसरी पार्टी में शामिल हो रहे है। वहीं भारी मात्रा में वकील भी राजनीति पार्टियों में शामिल हो रहे है। होशियारपुर में हाल ही में कांग्रेस ने विधानसभा हलका चब्बेवाल से रणजीत सिंह को टिकट दिया है। रणजीत कुमार पेशे से वकील है और जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष भी हैं। बसपा पार्टी से रंजीत टिकट लेकर विधानसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं।

रणजीत ने करीब एक हफ्ते पहले पूर्व मंत्री सुंदर श्याम अरोड़ा के जरिए चंडीगढ़ में गुपचुप कांग्रेस ज्वाइन कर ली थी।एडवोकेट रंजीत कुमार को चब्बेवाल से कांग्रेस द्वारा कांग्रेस प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद उन्हें वकील भाईचारे की तरफ से उस समय भारी बल मिला, जब पूर्व कैबिनेट मंत्री सुंदर श्याम अरोड़ा के नेतृत्व में दर्जनों वकील कांग्रेस में शामिल हो गए।

कांग्रेस का दामन थामने वाले वकीलों में राकेश कुमार अटवाल, केसी कतनोरिया, राजवीर सिंह, अश्वनी कुमार, सुखविंदर सिंह कोटली, मोहन सिंह लेहल रिटायर्ड डीईओ, शरणजीत सिंह, राजविंदर कौर, शिवांगी खोसला, नीरज कुमार, जगनमोहन शर्मा, श्याम भारद्वाज, रंजीत कलसी, हनी आज़ाद, अनिल गेरा, वेगवंत सिंह, प्रशोतम लाल, अकेश बिरला व चरनजीत सिंह आदि शामिल है। इस अवसर पर कांग्रेस नेता विश्वनाथ बंटी व राजिंदर सिंह परमार मौजूद थे।

Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *