चोर का मुंह काला कर बाजार में घुमाया
फिरोज़पुरः शहर में दिन-ब-दिन चोरी की वारदातें बढ़ती ही जा रही हैं और चोर बेखौफ होकर एसी वारदोतों को अंजाम दे रहै हैं। ताज़ा मामला फिरोज़पुर के आर्य समाज चौंक से सामने आया है, जहां एक चोर को मोटरसाइकिल चोरी करते हुए कुछ लोगों ने पकड़ लिया। पकड़े जाने के बाद चोर उल्टा दुकानदार को धमकाता रहा ओर उससे चाबी मांगता रहा। इस दौरान बाज़ार वालों ने इक्ठा होकर चोर को पकड़ लिया ओर चोर की जमकर खातिरदारी की ओर उसका मूंह काला कर उसे बाज़ार में घुमाया।
मार्केट के अध्यक्ष ने कहा कि वह चोरों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर देते हैं, लेकिन पुलिस उन्हें बिना किसी कार्रवाई के छोड़ देती है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों में चोरी की घटनाएं इतनी बढ़ गई हैं कि अब लोगों को खुद ही अपनी सुरक्षा करनी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि जनता को एसे चोरों को पकड़कर खुद उन्हैं सबक सिखाना चाहिए।