पंजाब, मोगाः पंजाब राज्य में नशे के खात्मे के लिए पंजाब सरकार द्वारा सख्त कदम उठाए जा रहै हैं। इसी के तहत पंजाब सरकार और डीजीपी गौरव यादव और एससी मोगा के दिशा-निर्देशों पर नशे के खात्मे के लिए पंजाब पुलिस लगातार नशे के ससोदागरों पर शिकंजा कस रही है। इसी कड़ी के तहत आज सुबह 5:00 से ही मोगा के नामी बस्तिओ मे कासो अभियान के तहत सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
वही मौके पर मौजूद लवप्रीत सिंह डीएसपी डी और डीएसपी सिटी रविंद्र सिंह ने कहां की फिलहाल अभी सर्च अभियान नामी और चिंतित बस्तियों में जारी है अभी रिकवरी ओर गिरफ्तार के के बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता। उन्होंने लोगों से अपील की है कि लोग हमारा साथ दें और हम आम जनता के साथ मिलकर काम करें ताकि पंजाब को नशा मुक्त पंजाब बनाया जा सके।