गुरदासपुर। शहर के धारीवाल डे टाइम मार्केट से एक चोरी का मामला सामने आया है। जहां, एक घर से 25 हजार कैश और 30 तोले सोना चोरी कर चोर फरार हो गए। इस मामले को लेकर पीड़ित ने धालीवाल पुलिस को सूचना दी है। अश्वनी कुमार ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि वह रेडीमेड की दुकान पर काम करता है और मेरी पत्नी एक प्राइवेट स्कूल में टीचर है। वह भी अपनी ड्यूटी पर जाती थी।
जब पत्नी ड्यूटी से वापस आई तो उसने देखा कि घर का दरवाजा खुला था। जब हम अंदर गए ग्रामीणों के साथ तो सामान बिखरा हुआ था, अलमारियां भी टूटी हुई थीं, जिसमें हमने अपना सामान चेक किया और सामान चेक करने के बाद पाया कि हमारे पास 30 तोला सोना और 25 हजार नकदी गायब है। हमने धालीवाल पुलिस को सूचना दी है और मांग की है कि चोरों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए।
इधर, एएसआई बलबीर सिंह ने कहा कि सूचना मिली थी कि अश्वनी कुमार के घर में चोरों ने चोरी कर ली है। जिसके बाद मौके पर पहुंचकर आसपास के सीसीटीवी कैमरे भी चेक कर रहे हैं और चोरों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।