Punjab News : किसानों ने फिर लगाई पराली को आग, देखें वीडियो

पंजाब,(अमृतसर): धान और बासमती की कटाई के सीजन में किसानों द्वारा पराली के अवशेषों को जलाया जा रहा है। हालांकि सरकार ने किसानों को सख्त निर्देश दिए हैं कि किसान अपनी फसलों में पराली को आग न लगाएं। लेकिन किसान अभी भी पराली को जला रहे हैं और फसलों में पराली के अवशेष को जलाया जा रहा है।

जिसकी ताजा तस्वीरें अमृतसर के फतहपुर इलाके में देखने को मिली। किसान ने बातचीत करते हुए बताया कि आठ किले जमीन ठेके पर लेकर खेती करता है और उससे अपना और अपने परिवार का गुजारा करता है। उसने बताया कि हर साल पराली के अवशेष को जमीन से बाहर निकलवाने के लिए एक किले का 4 हजार रुपए लगते है।

किसान ने कहा कि सरकार इसके लिए उनकी मदद नहीं कर रही है और सरकार उनके गांव में मशीनें नहीं ला रही है। उन्होंने कहा कि वह पराली के अवशेष को जलाने के पक्ष में नहीं है। लेकिन मजबूरन वह ऐसा कर रहे है।

Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *