श्री मुक्तसर साहिबः मुक्तसर की मिडवे कॉलोनी में दिन दिहाड़े गुंडागर्दी देखने को मिली। दो नाकाबपोश युवक एक मजदूर के घर में घुसे और उसकी अकेली घर में मौजूद नाबालिग बेटी को चारपाई से बांध कर मारपीट की। उसके द्वारा शोर मचाने पर आरोपित भाग निकले। जानकारी देते हुए मिडवे कॉलोनी गली नंबर दो निकट बूटा गिल की ढाणी चक्क बीड़ सरकार निवासी दारा सिंह ने बताया कि वे रिक्शा रेहड़ा चलाने की मजदूरी करता है और उसकी पत्नी खेतों में मजदूरी करती है। उनके काम पर जाने से घर में 13 वर्षीय बेटी किरण अकेली रहती है। गुरुवार की दोपहर दो नौजवान उनके घर में मुंह बांध कर घुसे और बेटी को अकेला देख कर पहले उसके साथ मारपीट की।
उसके माथे पर कांच की बोतल मार दी और फिर उसे चुनरी से चारपाई से बांध दिया। बेटी का मुंह भी चुनरी से बंद कर दिया गया। परंतु बावजूद उसके शोर मचाने पर आरोपी भागने निकले। इसके बाद आसपास रहने वाले लोग इकट्ठे हो गए लेकिन तब तक आरोपी भाग निकले थे। पड़ोसियों ने आकर बेटी को चारपाई से खोला। आरोपियों की अब क्या मंशा थी उसे कुछ नहीं पता लेकिन दिन दहाड़े सरेआम किसी के घर में घुस कर वारदात करना पुलिस की कारगुजारी पर सवाल खड़े करता है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से आरोपियों के बारे पता लगाने की मांग की है। उधर,थाना सदर पुलिस मामले की जांच कर रही है।