बंठिडाः नरेगा कर्मचारी यूनियन पंजाब ने अपनी मांगों को लेकर आज डिप्टी कमिशनर को मांग पत्र सौंपा है। वहीं इस मामले को लेकर यूनियन के अध्यक्ष ने कहा कि पिछले 15-16 सालों से हमारी मांगें नहीं मानी जा रही हैं, सरकारें आती-जाती रहीं, लेकिन हमें कुछ नहीं मिला। उन्होंने कहा कि हम पंचायत विभाग की नरेगा योजना के तहत काम कर रहे हैं, न तो हमें अभी तक वेतन मिला है और न ही हमें पक्का किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी थी और सरकार बनने से पहले ही हमें आम आदमी पार्टी कहा गया था अगर पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी तो आपको पक्का कर दिया जाएगा।
लेकिन सरकार के ढाई साल से ज्यादा का समय बीत चुका है लेकिन हमें अभी तक पक्का नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि हमें वेतन तक नहीं दिया गया है, कई हजार चूल्हे ठंडे हो गए हैं और हमारे कच्चे कर्मचारियों का काम भी बंद हो गया है, हम काम करेंगे और हमें वेतन मिलेगा। सरकार ने अभी तक कच्चे कर्मचारियों का लगभग 4 करोड़ का बकाया नहीं दिया है, जिसके चलते आज हमने अपनी मांगों को लेकर डिप्टी कमिश्नर बठिंडा को एक मांग पत्र दिया है। उन्होंने कहा कि अगर हमारी मांग नहीं मानी गई तो आने वाले दिनों में हम पंजाब भर में अपना संघर्ष तेज करेंगे।
Add a comment